अररिया : डीएम अंकल! तीन माह से हमलोगों के स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद है,प्लीज आप ही कुछ करिये..। ये गुहार है दर्जनों बच्चों की, जो एमडीएम की शिकायत लेकर शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे थे। शुक्रवार को जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानी, पथराबाड़ी के सैकड़ों स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों के साथ हेडमास्टर का पुतला लेकर समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। वे लोग स्कूल के हेडमास्टर मंजूर आलम के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। स्कूली बच्चों का आरोप था कि स्कूल में पिछले तीन माह से एमडीएम योजना बंद है तथा पोशाक राशि का भी वितरण अभी तक नहीं किया गया है। बच्चों के साथ आये अभिभावकों ने बताया कि जब भी इस विषय में हेडमास्टर से पूछा जाता है तो वे बच्चों को कमरा में बंद कर पिटाई करने के साथ-साथ स्कूल से नाम काटने की धमकी भी देते हैं। बाद में डीएम के निर्देश पर डीएसई अहसन स्वयं समाहरणालय पहुंचे प्रदर्शन कर रहे बच्चों को समझा-बुझाकर शांत कराया। डीएसई अहसन ने फौरन दूरभाष पर जोकीहाट बीईओ को इस संबंध मेंजांच का निर्देश दिया। डीएसई अहसन ने कहा कि आरोप साबित होने पर उक्त प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment