Monday, April 11, 2011

पुल के अभाव में ग्रामीणों को हो रही परेशानी


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के काला बलवा व पहुसंरा पंचायत सीमा पर स्थित ठोंगा घाट पर पुल नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि हर चुनाव के समय प्रत्याशी पुल निर्माण का आश्वासन देते हैं परंतु चुनाव जीतने के बाद सभी भुल जाते हैं। ग्रामीण भोला प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार, अखलेश सिंह, मंजीत झा, हरी प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि बरसात के समय कारी कोसी को पार करना खतरनाक हो जाता है। आजादी के बाद से लगभग एक दर्जन लोगों की मौत नदी पार करने में हो चूकी है। कई बार विधायक, मंत्री व सांसद पुल निर्माण का आश्वासन दिये परंतु किसी ने ठोस पहल नहीं किया है। हालांकि प्रशासन कि ओर से दो नाव का व्यवस्था की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह धार रानीगंज को दो भागो में बांट दिया है। प्रतिदिन लकुनवा, मझुआ पूरब, बौसी आदि गांव के सैंकड़ों लोग प्रतिदिन, प्रखंड मुख्यालय, जिला मुखियालय व कमीश्नरी पूर्णिया आदि स्थानों के लिये ठोंगा घाट पार कर आते-जाते हैं। ग्रामीणों ने उक्त घाट पर पुल निर्माण की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

0 comments:

Post a Comment