Monday, April 11, 2011

मनरेगा में भ्रष्टाचार से फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन


बसैटी (अररिया) : मनरेगा में भ्रष्टाचार की पैठ से यह योजना अपने उद्देश्य प्राप्ति में विफल साबित हो रहा है। फलस्वरूप मजदूरों का पलायन जारी है। रानीगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक मजदूर पंजाब व हरियाण के लिये पलायन कर गये। मजदूरों का आरोप था कि मनरेगा योजना के तहत काम करने के बावजूद उन्हें समय पर भुगतान नहीं होता है। अफसर व जन प्रतिनिधियों की दरबारी करते करते वे लोग थक जाते हैं। पलायन कर रहे मजदूर बसैटी गांव निवासी मो. जहीर मियां ने बताया कि मनरेगा के तहत सड़क निर्माण में उसने दो सप्ताह तक काम किया लेकिन उसे सिर्फ एक सप्ताह की ही मजदूरी मिली। वहीं सहबुल मियां ने बताया कि तीन सप्ताह काम करने पर सिर्फ एक सप्ताह का रुपया मिला। जबकि हारुण मियां व रफिक मियां दो सप्ताह तथा दस दिन सड़क में मिट्टी भराई का कार्य करने के बावजूद उसे मजदूरी नहीं मिली। कमोवेश यही व्यथा अन्य मजदूरों का भी था। मजदूरों का कहना था कि विगत तीन माह से वे लोग मजदूरी के लिये मुखिया, रोजगार सेवक व डाक घर का चक्कर काटते रहे परंतु निराशा ही हाथ लगी। वहीं पोस्ट मास्टर का कहना है कि जिसका रुपया डाकघर में आया उसका भुगतान कर दिया गया। इधर पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ मजदूरों का नाम मेठ की लापरवाही के कारण मास्टर रोल में छूट गया है जिसका भुगतान कराया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment