Friday, April 15, 2011

तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई तूफान पीडि़तों की समस्या


फारबिसगंज (अररिया) : चक्रवाती तूफान व ओलावृष्टि के कहर से सहमें लोगों के लिए गुरुवार का दिन और भी भारी पड़ा। सुबह तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने तूफान पीड़ितों की रही-सही कसर को भी पूरी कर दी। तूफान की चपेट में आये सैकड़ों बेघर परिवार मूसलाधार बारिश के समय टकटकी आंखों से अपने धराशायी हो चुके घरों में रखे सामानों की भींगता हुआ देखते रहे। किसी तरह प्लास्टिक आदि का छप्पर लगाकर घरों में रह रहे पीड़ित परिवार प्रकृति के बेरूखी के आगे विवश नजर आये। जानकारी के अनुसार गुरूवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में रही सही फसलों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। प्रखंड के प्रभावित पंचायतों सहित नगर में भी गुरुवार को तेज हवाओं के साथ हुई मूसलधार बारिश से भी आंशिक क्षति होने की संभावना है। गौरतलब हो कि गत मंगलवार को फारबिसगंज अनुमंडल के नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में आये चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से फारबिसगंज नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों के सेकड़ों लोगों को बेघर कर दिया था। वही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था। इधर तूफान पीड़ित एक के बाद एक प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। इधर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तूफान क्षति का शीघ्र आकलन कर राहत एवं मुआवजा देने का मांग की है।

0 comments:

Post a Comment