Monday, April 11, 2011

मजदूरी के लिए पोस्टआफिस में मजदूरों ने किया हंगामा


ताराबाड़ी(अररिया) : मजदूरी नहीं दिये जाने से आक्रोशित करीब सौ से अधिक मनरेगा मजदूरों ने सोमवार को दभड़ा पोस्टआफिस में जमकर हंगामा मचाया। सभी मजदूर शरणपुर पंचायत के थे। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मजदूर शांत हुए। मजदूरों का आरोप था कि उन लोगों ने पंचायत में सड़क निर्माण का काम किया था। लेकिन पखवाड़ा बीतने के बाद भी उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। उन लोगों का कहना था कि रोजगार सेवक कहते हैं कि पैसा पोस्टआफिस भेज दिया गया है लेकिन यहां भुगतान नहीं दिया जा रहा है। उन लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी उनलोगों से फार्म पर हस्ताक्षर करा लिया गया था लेकिन भुगतान नहीं दिया गया। उधर, रोजगार सचिव अशोक कुमार ने बताया कि एडवाइस स्लिप पोस्टआफिस भेज दिया गया है। जबकि पोस्टमास्टर सूर्यकांत ठाकुर ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण पैसे का भुगतान नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उन लोगों का भुगतान किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन करने वाले मजदूरों में रंजीत पासवान, कृष्णा सिंह, रंजीत यादव आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment