Monday, April 11, 2011

पुरुष लटकाएंगे लेडी पर्स , महिलाएं चलायेगी रेल का इंजन


अररिया : पंचायत चुनाव के आंठवे चरण में हो रहे चुनाव को लेकर अररिया प्रखंड के सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह निर्धारित किये गये हैं। प्रखंड के चार जिला परिषद क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य पद के लिए भाग्य आजमाने वालों के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। जारी चिन्हों पर गौर करें तो पुरुष अभ्यर्थी जहां लेडी पर्स लेकर घूमेंगे तो वहीं महिला जिप प्रत्याशी रेल का इंजन चलायेगी। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र सं. 17 से कुल 9 प्रत्याशियों के बीच आमना बेगम को पतंग, गुड्डी देवी को लेडी पर्स, तारा देवी को लेटर बाक्स, ममता रानी को ताला और चाबी, महावती देवी को मक्का, रीना देवी को प्रेशर कुकर, रेखा देवी को रेल का इंजन, सुलेखा देवी को आरी तथा सुशीला देवी को कैंची चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। वहीं क्षेत्र सं. 18 के 5 उम्मीदवारों में केश्वर सुल्ताना को पतंग, मेहर फातमा को लेडी पर्स, रशीदा खातुन को लेटर बाक्स, रीता देवी को ताला और चाबी, रौशन आरा को मक्का, मिला है। जबकि क्षेत्र सं. 22 से भाग्य आजमा रहे कुल 11 अभ्यर्थियों में से अबु शहमा को पतंग, अब्दुल गफुर को लेडी पर्स, अब्दुल्लह को लेटर बाक्स अरविंद कुमार सिंह को ताला और चाबी, एकरामउद्दीन को मक्का, मुसा को प्रेशर कुकर, मोकररबीन को रेल का इंजन, राजीव कुमार रंजन को आरी, राजेन्द्र मंडल को कैंची, विपिन बिहारी सिंह को सिलाई की मशीन व हवीबउद्दीन को स्लेट दिया गया है।
क्षेत्र सं. 23 से कुल ग्यारह उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें अकरम को पतंग, अब्दुल अहद को लेडी पर्स, इदरीस लेहटी को लेटर बाक्स, मो. एकरामउद्दीन को ताला और चाबी, नूरी नाज को मक्का, प्रभात कुमार सिंह को प्रेशर कुकर, बीबी किश्वरी को रेल का इंजन, मोजाहिद को आरी, मोहम्मद सरवर आलम को कैंची, रियाजुदीन को सिलाई की मशीन तथा सहमद मसूंरी को स्लेट चुनाव चिन्ह मिला है। अररिया प्रखंड क्षेत्र में सभी छह पदों के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रचार-प्रसार का अभियान जोर पकड़ लिया है।

0 comments:

Post a Comment