Saturday, April 16, 2011

बाबा साहब की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम


फारबिसगंज (अररिया) : डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार की संध्या नगर परिषद कार्यालय परिसर में कर्मचारी संघ के द्वारा संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, विशिष्ट अतिथि डा. मंटू ठाकुर, वार्ड पार्षद शाद अहमद, भाजपा नेत्री रेणु वर्मा, विशेष आमंत्रित अतिथि प्रो. एनएल दास, राजेन्द्र प्रसाद साह, प्रो. मोती लाल शर्मा, जगदीश नारायण प्रसाद, सुरेन्द्र नाथ मिश्र आदि उपस्थित थे। संगोष्ठी के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन एवं संविधान निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्गो पर चलने की लोगों से अपील की। संगोष्ठी उपरांत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। गायक राजेश कुमार, पंकज कुमार, सूरज कुमार सोनू के द्वारा प्रस्तुत नये-पुराने फिल्मी गीतों ने खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के संयोजक सूरज कुमार सोनू रहे वहीं उद्घोषक की भूमिका चंद्रनाथ चंदन ने निभाई।

0 comments:

Post a Comment