Saturday, April 16, 2011

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने मनायी बाबा साहब की जयंती


फारबिसगंज (अररिया) : भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की फारबिसगंज इकाई द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन गुरुवार को फारबिसगंज के बधुआ गांव में किया गया। इस अवसर पर विभाग के निदेशक एवं भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एसके मालवीय, एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह, स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा, फिरोज अहमद, पुलिस निरीक्षक, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक एसके मालवीय ने लोगों को कहा कि बाबा साहब ने अपना सारा जीवन दबे कुचले लोगों की समाज में उचित स्थान दिलाने में लगा दी। वहीं, संविधान के निर्माण में उनके योगदान को देश कभी भुला नही सकता। एसएसबी सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहेब इस युग के भगवान थे। इस मौके पर क्षेत्र प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, संजय कुमार आदि ने बाबा साहेब के विचारों को रखते हुए उनके जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

0 comments:

Post a Comment