Wednesday, April 13, 2011

कार्यशाला में शिक्षकों को मिली जानकारी

फारबिसगंज (अररिया) : इग्नू द्वारा जारी 12 दिवसीय डीपीई के तहत गैर आवासीय कार्यशाला आधारित कार्यक्रम का समापन समारोह बुधवार को महिला प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मांगन मार्तड ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। सत्र 2009-11 के दो वर्षीय डीपीए पाठ्यक्रम के तीसरे माड्यूल के अंतर्गत उक्त कार्यशाला का प्रारंभ 4 अप्रैल को किया गया था।
इस मौके पर अतिथि के रूप में फारबिसगंज बीईओ चंदन प्रसाद, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र विश्वास, कार्यशाला प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा, दामोदर प्र. यादव, महाविद्यालय की प्राचार्या सह इग्नू के जिला समन्वयक निर्मला पंडित, विद्यानंद पासवान, भगवान लाल दास, शिराजउद्दीन अंसारी, राम प्रसाद यादव, गंगा प्रसाद, चंद्रकांत मिश्र, चंद्रकांत मिश्र, भारती मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिक्षक संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, कुन्दन, लीना कुमारी, निखत प्रवीण, संगीता मेहता, रीना भारती, मो. सादिक आलम, साजदा खातून, रेणु कुमारी, राधा मेहता, निरंजन कुमार, कुमार दिवाकर, रूपा कुमारी, राजेश रमण, जयंति कुमारी, भारती कुमारी सहित भारी संख्या में प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment