Saturday, April 16, 2011

पोलियो अभियान में शिथिलता बरतने वाले पर होगी कार्रवाई


अररिया : आगामी पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को आत्मन कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। बैठक में एसएमओ द्वारा पिछले राउंड का दिये गये विवरण में यह बात प्रकाश में आया कि अररिया प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में ट्रांजिट टीम के कार्य में काफी गिरावट आयी है तथा पिछले छह माह के दौरान अररिया, भरगामा, जोकीहाट, नरपतगंज, प्रखंड में फाल्स पी के मामले भी सामने आये हैं। एसएमओ ने यह भी बताया कि राउंड शुरू होने से पूर्व के प्रशिक्षण में भागीदारी काफी कम रहती है। गत मार्च माह में चलाये गये राउंड से पहले बुलाई गयी बीटीएफ की बैठक में अररिया, भरगामा, फारबिसगंज, जोकीहाट, रानीगंज, सिकटी की सीपीओ मौजूद नहीं थी।
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी सीडीपीओ को अपनी आदत में सुधार लाने की हिदायत दी। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि पल्स पोलियों जैसे महत्वपूर्ण काम में भागीदारी नहीं निभाने वाले सीडीपीओ को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बैठक में दौरान ही कहा कि इसी मामले में जोकीहाट सीडीपीओ के विरुद्ध बर्खास्तगी की अनुशंसा आईसीडीएस निदेशक व राज्य स्वास्थ्य समिति के समक्ष कर दिया गया है। उन्होंने शिथिल सीडीपीओ के विरुद्ध डीपीओ तथा पोलियो ड्यूटी से लापरवाह रहने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश सीएस को दिया। माइक्रो प्लान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राउंड चलने से पूर्व ही इसे तैयार करना है। बैठक में डीएम ने जोकीहाट के चिकित्सा पदाधिकारी तथा रानीगंज सीडीपीओ को कड़ी फटकार लगायी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment