Friday, April 15, 2011

शिक्षिका ने बनाया सरकारी भूमि पर मुर्गी फार्म, कार्रवाई का आदेश


अररिया : सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा नगर परिषद व गैर मजरूआ जमीन पर जबरन मुर्गी फार्म बनाने का एक मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने फौरन एक्शन लेते हुए उक्त शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश डीएसई को दिया है। साथ हीं नगर परिषद अररिया के कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त अतिक्रमित जमीन खाली कराने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार अररिया आरएस स्थित कन्या मध्य विद्यालय आरएस की सहायक शिक्षिका रामपरी देवी द्वारा बैजनाथपुर मोजा अंतर्गत आरएस खाता 339, 340 खेसरा 235, 236 की भूमि पर मुर्गी फार्म बना लिया है। नप के कर संग्रहकर्ता द्वारा दिये गये प्रतिवेदन पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा काम रोकने का आदेश उक्त शिक्षिका को दिया गया था। लेकिन उन्होंने कार्य बंद नही किया। इस पूरे मामले की रिपोर्ट नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने डीएम को सौंपी थी। जिसके आधार पर डीएम ने उक्त शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है।

0 comments:

Post a Comment