Friday, April 15, 2011

विषाक्त बिस्कुट खाने से मरने वालों की संख्या हुई दो


फारबिसगंज(अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस्कुट खाने के मामले में एक और बच्ची की मौत हो गई। विषाक्त बिस्कुट खाने से मरने वाली लड़कियों की संख्या दो हो गई है। मृतकों में मिर्जापुर निवासी गुलाब ऋषिदेव की पुत्री लक्ष्मीनियां कुमारी (10) तथा शांबिका कुमारी (5) शामिल हैं। जबकि तीन अन्य बीमार लड़कियों की हालत स्थिर बतायी जा रही है।
मिर्जापुर कोठी के खोपड़िया बस्ती के वार्ड संख्या नौ में स्थानीय एक दुकान से बिस्कुट लेकर खाने से दो महादिलत परिवारों की तीन से दस वर्ष तक की पांच लड़कियां गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी थी। सभी को बुधवार की संध्या फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां लक्ष्मीनियां की मौत हो गई। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद चार को पूर्णिया रेफर कर दिया गया था। इसमें से शांबिका ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बीमारों में गुलाब ऋषिदेव की ही पुत्री अंबिका कुमारी (7), रानी कुमारी (3) तथा शंकर ऋषिदेव की पुत्री भारती कुमारी (11) शामिल है जो अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। एक साथ एक ही परिवार की दो लड़कियों की मौत से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है जबकि पूरा गाव स्तब्ध है। इधर सिमराहा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। जबकि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।



0 comments:

Post a Comment