Friday, April 15, 2011

अस्पताल की अव्यवस्था पर विफरे सांसद


कुसियारगांव (अररिया) : गुरुवार की देर शाम दुर्घटना में घायल मरीजों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे सांसद वहां की अव्यवस्था देख भौंचक रह गये। इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने उन्हें वहां की समस्याओं से अवगत कराया। व्याप्त कुव्यवस्था देख सांसद ने दूरभाष पर सिविल सर्जन से जवाब तलब किया। उन्होंने सीएस को कड़ी हिदायत देते हुये शीघ्र व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया है। सांसद यह जानकर हैरान हो गये कि अस्पताल में कारगर दवा उपलब्ध नही हैं जिस कारण मरीजों को बाहर से दवा लाने को कहा जाता है। ये जानकारी उन्हें वहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक सत्यव‌र्द्धन ने दी। गुरुवार की देर शाम सांसद प्रदीप सिंह जीरो माइल के पास हुई दुर्घटना में घायल डेढ़ दर्जन मरीजों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे। जैसे ही वे वहां पहुंचे कि मरीजों ने उन्हें घेर लिया। घायलों के परिजनों की शिकायत थी कि न तो उनलोगों की ठीक ढंग से देखभाल की जा रही है और न ही उन्हें अस्पताल से दवा ही दी जा रही है। वे लोग बाहर से किसी तरह पैसे की जुगाड़ कर दवा ला रहे हैं। इस संबंध में जब सांसद ने ड्यूटी पर तैनात डा. सत्यव‌र्द्धन से पूछा तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में मौजूद दवा का असर कम होता है इसीलिए बाहर से मरीजों को दवा लाने कहा जाता है। सांसद ने उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सरकार से इसकी जांच कराने की बात कही है। वहीं अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों ने भी सांसद को वहां व्याप्त कई समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। मरीजों का कहना था कि यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उनलोगों को बाहर से पानी लाना पड़ता है। मरीजों ने दवा, व्यवस्था आदि से संबंधित कई शिकायतें उनसे की। सांसद ने दूरभाष पर सीएस डा. सीके सिंह को कई हिदायतें दी है तथा अस्पताल से संबंधित समस्याओं की देख-रेख के लिए निजी तौर पर एक प्रभारी को भी नियुक्त किया है।

0 comments:

Post a Comment