Monday, April 11, 2011

प्लास्टिक पैक नेपाली गुटखों से पटा सीमावर्ती बाजार


फारबिसगंज (अररिया) : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्लास्टिक पैक वाले गुटखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद जहां गुटखों की कालाबाजारी हो रही है वहीं नेपाल के प्लास्टिक गुटखों की तस्करी भी धड़ल्ले से हो रही है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल से प्लास्टिक पैक गुटखा तस्करी कर धड़ल्ले से लाये जा रहे हैं। भारत में प्रतिबंधित प्लास्टिक पैकिंग युक्त गुटखा खुलेआम बेचा जा रहा है जिससे कानून के उल्लंघन के साथ-साथ भारतीय राजस्व को भी क्षति हो रही है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय आदेश के बाद कुछ भारतीय गुटखा, पान मसाला कंपनियों ने कागज पैकिंग को बाजार में उतार भी दिया है। किंतु कारोबारी अधिक लाभ की जुगत में नेपाली गुटखों की बिक्री को हवा देने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय कस्टम के अधिकारियों ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कटिहार जा रही एक ट्रेन में छापामारी कर करीब एक लाख रुपये मूल्य के तस्करी का आहा ब्रांड का नेपाली गुटखा बरामद किया था। वहीं नेपाल के विराटनगर में बनने वाले शिखर गुटखा सीमावर्ती बाजारों में पट गया है। कस्टम इंसपेक्टर के.के. मिश्रा के अनुसार भारतीय बाजारों में कालाबाजारी के कारण नेपाली गुटखा की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है।

0 comments:

Post a Comment