Friday, April 15, 2011

वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम


अररिया : अलशम्स एकेडमी अररिया में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, भाषण एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मो. हासिम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजाद एकेडमी के पूर्व प्रधानाध्यापक मो. हलीम, मुफ्ती अलीमउद्दीन, मतलुब आलम उपस्थित थे। इस मौके पर वक्ताओं ने बच्चे के भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चे देश के धरोहर है। समारोह में स्कूल के टापर सालिक आजम को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार दिया गया। इसके बाद स्कूल परिसर में ही हिंदी, उर्दू, अरबी, इंगलिश एवं अन्य भाषाओं में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता के बाद बच्चों ने गीत, गजल, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक मो. यूनुस, अफजल अहमद, नवाजिश आलम, मुजफ्फर हासमी, गजाला प्रवीण, आबदा तब्बुस, परवेज आलम आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मंच का संचालन शहनवाज गाजी कर रहे थे।

0 comments:

Post a Comment