फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में बंगला समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को बंगला नववर्ष हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। इस अवसर पर बांग्ला भाषी लोगों ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की तथा एक-दूसरे को साधुवाद दिया।
वहीं स्थानीय बंगाली संकीर्तन समाज के लोगों ने इस अवसर पर प्रात: काल कीर्तन यात्रा भी निकाली। जिसमें शामिल महिलाओं व पुरूषों ने श्रद्धालु हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष के साथ विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। नगर भ्रमण के बाद यह यात्रा वापस पटेल चौक, काली मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ। नववर्ष की मंगल बेला में बंगला समुदाय के लोगों ने मंगलकामना को ले प्रार्थनाएं भी की। परंपरानुसार साल के प्रथम दिन बाग्ला समुदाय के लोगों के घरों में तरह तरह के व्यंजन बनाये जाते हैं जिसका खासकर बच्चों ने काफी लुत्फ उठाया।
0 comments:
Post a Comment