Wednesday, April 13, 2011

बीएसएस को सात माह से नहीं मिला वेतन


अररिया : नरपतगंज प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक मनोज कुमार पांडेय को सात माह से वेतन नहीं मिला है जिससे उनके समक्ष आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हो गयी है। श्री पांडेय ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। डीएम को दिये गये आवेदन में श्री पांडेय ने दर्शाया है कि 6 जनवरी 11 से उन्हें अररिया प्रखंड कार्यालय द्वारा नरपतगंज विरमित कर दिया गया तब से वे वहीं पद स्थापित हैं। लेकिन माह मई 10 से नवंबर 10 तक का वेतन अररिया बीडीओ के द्वारा नहीं दिया गया और न ही उनके एलपीसी में इस संबंध में कुछ अंकित किया गया है। बीएसएस ने सात माह के वेतन का गबन की आशंका जताते हुए अररिया बीडीओ पर व्यक्तिगत द्वेष से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि डीएम, एसडीओ के स्तर से उन्हें परीक्षा, बिजली अभियान, छापेमारी, जमीन मापी आदि में डयूटी दिया जाता था। जिस कारण वे कार्यालय नहीं जाते थे। इधर इस संबंध में अररिया बीडीओ नागेन्द्र पासवान ने दूरभाष पर बताया कि वे डीएम को जवाब देंगे।

0 comments:

Post a Comment