Wednesday, April 13, 2011

तूफान व ओलावृष्टि से भारी नुकसान


फारबिसगंज (अररिया),निप्र: मंगलवार की संध्या आये चक्रवती तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि से फारबिसगंज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी क्षति हुई है। तूफान से जहां फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। वहीं बिजली के खंभे, वृक्षों सहित कच्चे एवं टीन आदि के मकानों को भारी नुकसान हुआ है। फारबिसगंज नगर के रामपुर पंचायत के समीप 33 हजार वोल्ट के एक दर्जन बिजली के खंभे टूट गये हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में वृक्ष जगह जगह उखड़ गये हैं। इधर तूफान से एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना भी है जिसे रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। इधर नगर क्षेत्र में भी कई कच्चा मकान के उड़ने की सूचना है। विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी सीताराम सिंह ने बताया कि बिजली को सुचारू रूप से चालू करने में विभाग को एक सप्ताह से भी अधिक समय लग सकता है। वहीं जोगबनी में भी भारी नुकसान पहुंचने की सूचना है।

0 comments:

Post a Comment