Wednesday, April 13, 2011

या देवी सर्वभूतेषु विष्णु रुपेण..


अररिया : बुराई पर अच्छाई की जीत को ले मनाया जाने वाला वासंती नवरात्र का महान पर्व बुधवार को जयंती व अपराजिता की पूजा के साथ ही संपन्न हो गया। इस अवसर पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गे की पूजा की गयी तथा आम लोगों ने मैया के दर्शन किये।
वासंती नवरात्र या चैती दुर्गा पूजा के मौके पर अररिया के बंगाली समिति दुर्गा स्थान में मैया की षोड़षोपचार पूजा अर्चना की गयी। संपूर्ण नवरात्र के दौरान मंदिर में मांग दुर्गा की वंदना के स्वर गूंजते रहे।
उधर, ऐतिहासिक पुरैनिया राज के खंडहरों में भी मां दुर्गा की पूजा के सुर गूंजे। बताया जाता है कि जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित पहुंसरा गांव में महाराजा रामचंद्र नारायण द्वारा दुर्गा मंदिर बनाया गया था। इस स्थान पर ग्रामीणों ने मंदिर के खंडहरों पर नये मंदिर को खड़ा कर चैती दुर्गा की पूजा की। इस स्थान पर दुर्गा के वैष्णवी स्वरूप की पूजा की जाती है। इसीलिए मंदिर में झागर की बलि की जगह कद्दू व झींगे की बलि दी जाती है। इस स्थान पर भी हजारों ग्रामीणों ने माता की आराधना की। वहीं, जिले में कई अन्य जगहों पर भी चैती दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी।

0 comments:

Post a Comment