अररिया/कुसियारगांव : एनएच 57,अररिया-पूर्णिया उच्च मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के गैयारी ओवर ब्रिज के निकट गुरुवार को एक टै्रक्टर को पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे टै्रक्टर पर सवार एक महिला यात्री की मौत हो गयी तथा डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। ट्रक ठोकर मार कर भागने में सफल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही हिंगना से एक टै्रक्टर जलालगढ़ जा रहा था। ट्रैक्टर पर करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे जो मुंडन संस्कार में भाग लेने जलालगढ़ जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तेज गति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उसमें पीछे से ठोकर मार दिया जिससे ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। ट्रैक्टर पर सभी सवार उसके नीचे आकर दब गये और बुरी तरह जख्मी हो गये। बाद में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला कुमती देवी की मौत हो गयी। अन्य का इलाज फिलहाल चल रहा है। घायलों में दो की स्थिति नाजुक देखते हुये चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिये उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया है। घायलों में कंचन देवी, परमानन्द मंडल, धीरेन्द्र मंडल, बसिया देवी, माणिक चंद मंडल, लटकी देवी, पुनम देवी, निर्मला देवी, मयानन्द मंडल, रमेन्द्र मंडल, विद्यानंद मंडल, अमरजीत मंडल, बोढ़न मंडल, भोला मंडल, रुकमणी देवी, कंचन, पिंकी, मीना देवी,गूंजी, उमानन्द मंडल सभी चौरी टोला हिंगना निवासी शामिल हैं। घायलों के अस्पताल पहुंचते ही डीएस हुस्न आरा बहाज, डा. राजेश कुमार, डा. कुमार आनंद, डा. सुदर्शन झा, डा. जितेन्द्र कुमार, डा. डीएमपी साह एवं कर्मी ने काफी सूझबूझ के साथ घायलों का इलाज में जूट गये।
0 comments:
Post a Comment