Sunday, April 10, 2011

एक वर्ष में चार बार हुई पुलिस अपराधी में भिड़त


फारबिसगंज (अररिया) : शनिवार की रात पुरानी इंडियन आयल के समीप घरों में डाका डाल रहे अपराधियों और पुलिस में आमना-सामना तो हुआ। लेकिन इस बार भी पुलिस को मौके पर अपराधियों को पकड़ने में सफलता नही मिली। पिछले एक वर्ष के दौरान ऐसे चार मौके आये जब पुलिस और अपराधी की भिड़ंत हो गई लेकिन किसी भी मामले में पुलिस मौके पर अपराधी को पकड़ने में सफल नही हुई। फारबिसगंज एसडीपीओ आरके शर्मा ने इस बाबत कहा कि पुलिस मेहनत और इमानदारी से काम कर रही है। लोगों को विश्वास के साथ पुलिस का सहयोग करना चाहिये। अपराधी पुलिस गिरफ्त में जरूर आयेंगे।
करीब छह माह पूर्व फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर एफसीआई चौक के समीप करीब दर्जन भी सशस्त्र अपराधी एक घर में रात को डाका डाल रहे थे तभी फारबिसगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। दोनों तरफ से कई चक्र गोलियां चली थी। उसके बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी। करीब एक वर्ष पूर्व शाम को तत्कालीन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने सदर रोड में कुख्यात अपराधी सिकंदर मंडल को पकड़ने के लिये उस पर गोली भी चलाई। लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा। करीब दो माह पूर्व शाम को छुआपट्टी स्थित एक व्यवसायी के घर डाका डालकर भाग रहे अपराधियों में से एक का पीछा पुलिस ने भागकोहलिया तक किया। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग नही मिलने के कारण अपराधी भागने में सफल रहा। हालांकि कई बार ग्रामीणों द्वारा ही अपराधी पकड़े और मारे भी गये। लेकिन घटना स्थल पर हुई भिड़ंत में पुलिस का हाथ खाली ही रहा है।

0 comments:

Post a Comment