अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बोची में कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 15 बोरी गेहूं ग्रामीणों ने रविवार को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है। इस दौरान गेहूं मालिक सह जविप्र दुकानदार मो.सज्जाद फरार होने में सफल रहा। जब्ती के बाद बैरगाछी पुलिस सिकटी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बजरंगी चौधरी के बयान पर कालाबाजारी के आरोप में डीलर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बोची के डीलर सज्जाद गरीबों का हक मारकर अधिकांश अनाज कालाबाजार में बेच देते हैं। इसी क्रम में वह सात बोरी गेहूं बैलगाड़ी पर लादकर मदनपुर बाजार बेचने के लिए ले जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बैरगाछी में पदास्थापित एसआई एस हुसैन एवं पुलिस बल ने गेहूं को जब्त कर लिया। बैलगाड़ी पर लदा गेहूं जब्त करने के बाद एमओ के उपस्थिति में पुलिस ने डीलर के घर भी छापेमारी की तो वहां गोहाल में भी आठ बोरी गेहूं पाया गया। बाद में जब्त गेहूं चरारनी के डीलर कनीजा खातुन को जिम्मानामा पर सौंप दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment