सिकटी(अररिया) : इंदिरा आवास योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2011-12 में चयनित वैसे लाभुक जिनका बैंक खाता किसी कारणवश नहीं खुल पाया है उनके लिए विशेष शिविर का आयोजन दो जुलाई से पांच जुलाई तक प्रखंड मुख्यालय सिकटी में किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी केके सिन्हा ने बताया कि गत वर्ष अगस्त माह में इंदिरा आवास योजना के लिए लगाए गए शिविर में चयनित पूरे प्रखंड के करीब एक हजार लाभुकों का खाता महज इसलिए नहीं खुल पाया था कि उसमें किसी का नाम लिपिकीय भूल तो कहीं जमीन संबंधी सत्यापन नहीं हो पाया था। इस विशेष शिविर ऐसी त्रुटि का तत्काल निराकरण कर उनके खाते खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। शिविर में कार्यालय सहायक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, बैंक कर्मी सहित मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। बीडीओ ने बताया कि चौदह पंचायतों से लाभुकों के त्रुटि संबंधी सूची प्रखंड मुख्यालय के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है। लाभुक अपने त्रुटि निराकरण संबंधी साक्ष्य के साथ शिविर में आकर सुधार करवा ले जिसकी सारी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी है। सभी चयनित लाभुक अपने संबंधित पंचायत सचिव से भी त्रुटि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment