नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पंचायत स्तर पर खरीदी गई सोलर व स्ट्रीट लाइट जर्जर व बेकार हो गयी है। गांवों के गलियों के चौराहों पर रात के अंधेरे में दूधिया रोशनी बिखरने वाली सोलर लाइट आज इक्का-दुक्का जगह ही दिखाई देती है। नरपगतगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे कई पंचायतों में स्ट्रीट लाइट भी बिजली के खंभे में लगे लेकिन आज इसके नामोनिशान नहीं है।
ग्रामीणों का मानना है कि सोलर लाइट खरीद में मानकों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। इसके कारण ही घटिया सामान खरीद हुए और कुछ माह जलने के बाद सारी लाइटें बेकार हो गयी।
किस मद से लगा लाइट
पंचायत द्वारा 12वीं बीआरजीएफ वित्त योजना से 20 हजार की सोलर लाइट को 46 हजार या 39 हजार की राशि से खरीदा गया। वहीं 1500 रूपये की स्ट्रीट लाइट को पांच हजार की राशि में खरीदा गया। मुखिया ने अपने चहेते व करीबी लोगों को लाइट खरीदने का टेंडर दिया और इसके कारण गुणवत्ता को ताक पर रख दिया।
कोर्ट में मामला दर्ज
खाबदह में सोलर लाइट खरीदने को लेकर पंचायत के वार्ड सदस्य ब्रह्मादेव पासवान ने मुखिया सहित पंचायत सेवक अररिया कोर्ट मुकदमा संख्या 1548 सी 2012 दर्ज कराया है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
पार्षद सह अधिवक्ता कलानंद विराजी, अनंत सादा, रामानंद लाल देव सुधीर सिंह, किशोर कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उमानंद राय ने कहा कि डीएम एम सरवणन द्वारा प्रखंडवार जांच टीम गठित कर दिया गया। जल्द ही मुखिया व पंचायत सचिव पर अनियमितता साबित होने पर प्राथमिकी दर्ज होगी।
0 comments:
Post a Comment