अररिया : पलासी प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव विंदेश्वरी प्रसाद मंडल के आकस्मिक मौत पर सोमवार को समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। शोक सभा में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा। ज्ञात हो कि पंचायत सचिव विंदेश्वरी मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में दो दिन पूर्व हुई थी। शोक सभा में डीडीसी प्रभात कुमार महथा, एसी कपिलेश्वर विश्वास, डीपीआरओ विधान चन्द्र यादव, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, स्थापना उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश डीडब्ल्यूओ सुनिल कुमार मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक महेश्वर मोची सहित कर्मियों में मुख्य रूप से अनंत झा, कमलेश सिन्हा, संतोष झा, मनीष राय, अरुण यादव, सार्जन सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment