Tuesday, July 3, 2012

योजना चयन को लेकर वार्ड पार्षदों में नाराजगी


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नप अंतर्गत वर्ष 2012-13 की बीआरजीएफ योजनाओं के चयन को लेकर कई वार्ड पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त की है। नाराज पार्षदों ने जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, नगर विकास विभाग पटना, जिला परिषद अध्यक्ष अररिया को पत्र प्रेषित कर योजना के चयन पर सवाल उठाया है। साथ हीं स्थानीय नप कार्यालय में आवेदन देकर कार्यपालक पदाधिकारी को संशोधित सूची भेजने की मांग किया है।
इस संदर्भ में एक विज्ञप्ति जारी करते हुए नप की पूर्व अध्यक्ष सुनीता जैन और पूर्व उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल ने बताया है कि नियमानुसार बीआरजीएफ योजना के तहत नगर के सभी वार्डो के योजनाओं की सूची भेजा जाना चाहिए था। लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड संख्या 11, 15, 16 और 25 की योजनाएं सूची में नही भेजी और जिला में भेजी गयी सूची में सभी वार्ड को शामिल किए जाने का उल्लेख कर दिया गया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी के प्रतिवेदन को गलत बताते हुए जांच व सूची को रद्द करने की मांग की। नाराज पार्षदों ने एक स्वर में कहा है कि योजनाओं में भेद-भाव को बर्दास्त नही किया जायेगा।
प्रेषित पत्र में सुनिता जैन, राज कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार जायसवाल, मधु देवी, धीरज पासवान, रणविजय सिंह, सप्तमी पाल और रंजीत राय के हस्ताक्षर हैं।

0 comments:

Post a Comment