Sunday, July 1, 2012

विधायक पर प्राथमिकी राजनीति से प्रेरित: आलोक


अररिया : फारबिसगंज के विधायक पद्मपराग वेणु पर करायी गयी प्राथमिकी को जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने राजनीति से प्रेरित बताया है। अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच की मांग की है। अध्यक्ष श्री भगत ने बताया कि जिले में जब जब भाजपा बहुमत में आती है तब-तब विधायकों पर प्राथमिकी दर्ज होने की कार्रवाई भी शुरू हो जाती है। इससे पूर्व भी फारबिसगंज के विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता के ऊपर भी हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। अध्यक्ष ने इस सबके पीछे विरोधियों की साजिश बताया।
अध्यक्ष ने बताया कि भजनपुर कांड भी विरोधियों की एक ऐसी सोची समझी चाल थी लेकिन बेवजह इस मामले में पुलिस को प्रताड़ित किया गया। उन्होंने बताया कि भजनपुर कांड घटित नहीं होती तो आज जिले के हजारों बेरोजगारों को आराम से रोजगार उपलब्ध होता। लेकिन विरोधी अररिया की गरीबी हटाना नहीं चाहते हैं।

0 comments:

Post a Comment