Sunday, July 1, 2012

नौकरानी की मौत मामले में पुलिस ने जब्त किया सीसीटीवी कैमरा


फारबिसगंज(अररिया) : चिकित्सक के नाबालिग नौकरानी की कथित हत्या मामले में पुलिस ने चिकित्सक के आवास पर रविवार को छापेमारी कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को निकाल कर ले गयी। इससे पहले थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर के नेतृत्व में रेफरल अस्पताल रोड स्थित शिशु रोग चिकित्सक डा. आशुतोष कुमार के क्लिनिक में एक बार फिर छापेमारी की। हालांकि अब तक न तो चिकित्सक व उनकी पत्‍‌नी और न ही वीरेन्द्र ही पुलिस के हाथ लगा है। चिकित्सक की नौकरानी विमला कुमारी का शव 27 जून की सुबह डाक्टर के आवास के समीप सुल्तान पोखर से बरामद किया गया था।
इधर चिकित्सक के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरा से नाबालिग नौकरानी की कथित छाया के रहस्य को पुलिस सुलझाने का प्रयास शुरू कर दी है। मामले के अनुसंधानक राजन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडीओ क्लिपिंग को खंगालने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए विशेषज्ञ को बुलाया जायेगा। शीघ्र ही नये तथ्य सामने आयेंगे। इधर विमला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत पानी में डूबने से होने की बात सामने आयी है। हालांकि यह अभी भी रहस्य बना हुआ है कि विमला आखिर पोखर तक कैसे पहुंची क्या उसे पानी में डुबाया गया था या फिर चिकित्सक के यहां मारपीट एवं प्रताड़ना से आकर उसने आत्म हत्या कर ली। इन सवालों को खोजना पुलिस के लिए चुनौती बनी है।

0 comments:

Post a Comment