Sunday, July 1, 2012

छिनतई व मारपीट का आरोप


पलासी(अररिया) : प्रखंड के कलियागंज निवासी ओमप्रकाश साह ने चौरी गांव के अपने ससुराल वालों पर अपनी पत्‍‌नी की विदागरी मांगने की बात को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना कांड संख्या 66/12 के तहत ससुर योगेन्द्र साह, सास राधा देवी, उमाचरणा साह सहित चार व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है।
दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि उनकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व चौरी गांव के योगेन्द्र साह की पुत्री रिंकी से हुई थी। जिससे उन्हें दो पुत्र भी हैं। इस क्रम में 6 जून 2012 को उनका ससुर उनकी पत्‍‌नी को बहला फुसलाकर मायके चौरी ले गया। जब वह 15 जून को अपनी पत्‍‌नी की विदागरी लाने गया तो ससुराल वालों ने साली की शादी के लिए 50 हजार रूपये देने पर ही विदागरी देने की बात कही जिसका समर्थन करते हुए उनकी पत्‍‌नी ने भी ससुराल नहीं जाने अथवा आत्महत्या की बातें कही। जिसका विरोध करने पर ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट करते हुए नकदी दस हजार रूपये, घड़ी व अन्य चीजें छीन ली। बाध्य होकर उसने पलासी थाना से न्याय की गुहार लगायी है।

0 comments:

Post a Comment