Tuesday, July 3, 2012

घायल साइकिल सवार की मौत

जोगबनी (अररिया) : रविवार को जोगबनी मुख्य बाजार में टैंकलारी से घायल साइकिल सवार की मौत नेपाल के अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी। इस संबंध में जोगबनी थाने में कांड 46/12 दर्ज कर उक्त टैंकलोरी की खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में मृतक नेपाल के जतवा निवासी सुरेश चौधरी के परिजनों ने जोगबनी थाना में एक आवेदन देकर टैंकलारी संख्या एनएल 01/0283 के उपर कार्रवाई करने की मांग की थी। गौरतलब हो कि रविवार को नेपाल से फारबिसगंज जा रहे टैंकलारी की चपेट में आने से नेपाल का जतवा निवासी सुरेश चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

0 comments:

Post a Comment