Tuesday, July 3, 2012

एसबीआइ ने किया पंखा वितरित



अररिया : भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्कूलों में बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से पंखा देने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक एएमवाई शाखा अररिया के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय जय प्रकाश नगर सह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगर परिषद में 10 पंखा प्रदान किया गया। स्कूल परिसर में एक समारोह आयोजित कर पंखा का वितरण किया गया। सर्वप्रथम स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक वैद्यनाथ मूर्मू ने कहा कि निर्देशानुसार बैंक के द्वारा स्कूलों में पंखा दिया जा रहा है। वहीं कस्तूरबा विद्यालय के संचालक सह उमवि जयप्रकाश नगर के प्रधानाध्यापक महबूबुन नबी ने इसे सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे वर्ग में बैठने वाले विद्यार्थियों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका गौरी कुमारी, मंजूश्री सिन्हा, रेणु देवी, कस्तूरबा की वार्डेन अंकी रानी, शिक्षिका नम्रता श्री, माधवी, बेली कुमारी, लेखापाल राजीव रंजन, प्रहरी रामदेव ऋषिदेव, आदेशपाल दीपक कुमार, उत्थान केंद्र के टोला सेवक कैलाश ऋषिदेव सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment