रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के गुरम्ही स्थित अभिषेक कुमार के आवास पर सोमवार को जिला जदयू के तत्वावधान में जदयू सदस्यता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई तथा कई वृक्ष लगाएं गए। मौके पर पर प्रदेश महासचिव सह प्रधान संगठन प्रभारी किसान प्रकोष्ठ के पवन सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रण विजय कुमार, राम किशोर सिंह, जिला प्रभारी संजय सिंह, जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, युवा जदयू जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रेशम लाल पासवान जिला प्रवक्ता पवन सिंह, डा. अभिषेक, बलराम सिंह, घनश्याम सिंह, कमलेश्वरी, सुधीर सिंह, राज किशोर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment