फारबिसगंज (अररिया) : बिहार बाल मंच, फारबिसगंज द्वारा संचालित पर्यावरण जागरूकता पखवारा का अंतिम चरण सोमवार को द्विजदेनी विद्यालय परिसर में संपन्न हो गया। जिसमें भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी की ओर से पुरस्कृत किया गया और टाफियां बांटी गई।
अंतिम चरण में बच्चों के लिए 'गंगा तेरा पानी अमृत' और 'जल ही जीवन है' विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अभिनव, सिद्धी तथा आंचल को और पर्यावरण संरक्षण विषयक कविता के लिए स्वाति कुमारी तथा आदित्य पुरस्कृत किए गए। उसी प्रकार पर्यावरण रक्षा एवं वृक्षारोपण से संबंधित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भी विभिन्न स्लोगन जैसे वृक्षों रक्षति रक्षित:, हरा-भरा वन सबसे बड़ा धन वृक्ष हैं औषधि के भंडार करते जन-जन का उद्धार, हरियाली है जहां- खुशहाली है वहां आदि ने प्रबुद्ध लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन बाल मंच के मयंक राज, कुणाल, सचिन कुमार और मनीष ने की । मौके पर उमाकांत दास, विष्णु देव शर्मा, अरविंद ठाकुर, विनोद दास, बिहारी झा, बलराम बनर्जी, शिव नारायण चौधरी, राजनारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment