Sunday, July 1, 2012

खाद तस्करी रोकने में विभागीय सहयोग जरूरी: एसपी

सिकटी(अररिया) : खाद की तस्करी एवं कालाबाजारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। अगर इस दिशा में प्रशासनिक महकमा एक कदम चले तो पुलिस दस कदम चलने को तैयार है। ये बातें अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने सिकटी थाना में निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद की तस्करी के चलते किसानों को होने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर तस्करी पूरी तरह बंद कर दी जाये तो भारतीय किसानों को खाद की किल्लत नहीं होगी। लेकिन इसके लिए कृषि महकमा द्वारा आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने पर अफसोस जाहिर किया। उनका कहना था कि आज तक आखिर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद की तस्करी कालाबाजारी के रोकथाम के लिए कोई कार्रवाई आगे बढ़कर क्यों नहीं की जा रही है। क्या ये सिर्फ पुलिस की ड्यूटी है। कहीं भी इस तरह की कार्रवाई में पुलिस पीछे नहीं है हमेशा प्रशासन के एक कदम के बदले दस कदम चलने को तैयार है। बशर्ते प्रावधानों के मुताबिक खाद तस्करी पर नकेल कसने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को आगे आना चाहिए। उन्होंने विगत दिनों खाद तस्करी की रोकथाम के लिए उनके द्वारा उठाये गए कदम में विभागीय अधिकारियों के अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की चर्चा भी की। उन्होंने अपने दम पर सरकार के निर्देशों के आधार पर खाद तस्करी, आर्थिक अपराध, मानव व्यापार सहित अन्य मामलों में भी एक सूचना पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

0 comments:

Post a Comment