Monday, July 2, 2012

आश्वासन के बाद भी नही बना ठोगा घाट पर पुल


बसैटी (अररिया) : दशकों पूर्व से जन प्रतिनिधियों के आश्वासन व घोषणाओं के बावजूद भी रानीगंज प्रखंड के पहुंसरा तथा कालाबलुवा पंचायत के सीमा स्थित ठोगा घाट पर पुल निर्माण नहीं होने से निकट वर्षा को देख ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों की माने तो विधायक, मंत्री, सांसद ने कई बार पुल निर्माण कराने का झूठा आश्वासन दिए। ग्रामीण भोला प्रसाद सिंह, आनंदी सिंह आदि बताते हैं कि दशकों पूर्व राज्य मंत्री शांति देवी, युमना प्रसाद राम, राम जी दास ऋषिदेव, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने चुनाव के समय पुल निर्माण का आश्वासन दिया था। परंतु चुनाव जितने के बाद उन्हें पुल बनवाने की याद भी नही रहा। यही ही नही जिला परिषद शगुफ्ता अजीम भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुल बनवाने का आश्वासन दिया है। वर्तमान विधायक परमानंद ऋषिदेव ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद ठोगा घाट में पुल बनवाने की प्राथमिकता जाहिर की थी परंतु अबतक पुल बनवाने की कोई कारगर पहल नही हो सका है। वही क्षेत्र के जिला पार्षद ध्रुव प्रसाद सिंह कहते हैं कि पुल बनवाने की मांग जिला परिषद की बैठक रखा जा चुका है। जिसके लिए प्रयासरत हैं।
दो नदियां कारी कोसी एवं कमला कोसी का मिलन स्थल ठोगा घाट में ग्रामीणों की माने तो पार करने के क्रम में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने ठोगा घाट पर पुल बनवाने की मांग सरकार से की है।

0 comments:

Post a Comment