अररिया : सुविधा एवं लाभ का झांसा देकर गरीबों की राशि चूसने वाले बिचौलियों की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने वाली है। अपराधियों की तरह बिचौलिए भी अब गुंडा ही कहे जायेंगे। अररिया के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने इसकी तैयारी कर ली है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि थाना स्तर पर एक पंजी खोली जायेगी। इस पंजी का नाम गुंडा पंजी होगा। थाना क्षेत्र में जितने भी बिचौलिए हैं उसका नाम गुंडा पंजी में अंकित कराया जायेगा।
एसपी ने बताया कि चोरी, हत्या, लूट, डकैती को अंजाम देने वाले तो अपराधी होते हीं हैं लेकिन वैसे लोग भी समाज के कम बड़े दुश्मन नही है जो गरीबों की हकमारी कर उस राशि से अपनी अट्टालिका खड़ा कर रहे हैं। एक बिचौलिया किसी भी समाज के आर्थिक उत्थान पर रोड़ा अटका सकता है। इसलिए बिचौलिए भी समाज के लिये बड़ा अपराधी है।
एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में कई बिचौलिये पुलिस गिरफ्त में आये। सभी बिचौलियों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा। इससे पूर्व जितने भी बिचौलियों के विरुद्ध आरोप समर्पित किया गया है सबका नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जायेगा। ताकि पुलिस के साथ-साथ लोग भी ऐसे गुंडों से रूबरू रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment