Monday, October 31, 2011

भ्रष्टाचार उन्मूलन को ले डीएम ने दिलायी शपथ


अररिया : सतर्क ता अभिचेतना सप्ताह कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को विभिन्न कार्यालयों में लोक सेवकों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलायी गयी।
समाहरणालय में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने अधिकारियों व कर्मियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए शपथ दिलायी। उन्होंने कर्मियों को कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में इमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रयत्‍‌नशील रहने, भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्वाध रूप से कार्य करने, सिद्धांतों के आधार पर देश वासियों को सेवा प्रदान करने आदि के लिए प्रतिज्ञा करने की नसीहत दी। इस मौके पर एसी के विश्वास, एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीसीएलआर तौकीर अकरम, एसडीसी संजय कुमार, वीसी यादव समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे। वहीं पुलिस कप्तान गरिमा मलिक ने भी कार्यालय के सभी कर्मियों को शपथ दिलाया। डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने भी अपने कार्यालय में सभी कर्मियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डीपीओ बसंत कुमार, शिक्षक संघ के अब्दुल कुद्दूस, असरारूल हसन, कर्मी धनंजय कुमार, अशोक झा, मो. एजाज, शौकत आलम, रामू रजक आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment