Wednesday, November 2, 2011

अस्पताल में डाक्टर नहीं, परिजनों ने किया हंगामा


जोकीहाट (अररिया) : बिहार सरकार जहां स्वास्थ्य विभाग को पटरी पर लाने को प्रयासरत है वही डाक्टरों की मनमानी से रोगियों का इलाज अस्पताल में मुश्किल प्रतीत हो रहा है। वाकया रेफरल अस्पताल जोकीहाट का है जहां बुधवार को एक भी डाक्टर ड्यूटी पर तैनात नही थे। जिससे गंभीर रूप से बीमार रोगियों के परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि रेफरल प्रभारी खुद अस्पताल से अनुपस्थित रहते हैं जिससे अन्य डाक्टरों पर उनकी पकड़ ढीली पड़ती जा रही है। इस दौरान हरदार केसर्रा, मटियारी, अरतिया के दर्जनों मरीजों को बगैर इलाज के अस्पताल में अन्यत्र जाना पड़ा। इस संबंध में पूछने पर स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि डा. खैरूल्ला अंसारी का ड्यूटी बुधवार को थी लेकिन सदर अस्पताल में उन्हें बुलाया गया जिसके कारण वे रेफरल अस्पताल में अनुपस्थित थे।
ज्ञात हो कि रेफरल अस्पताल में डा. अंसारी के अलावे चार-पांच और भी डाक्टर हैं लेकिन ड्यूटी पर बुधवार को एक भी डाक्टर के नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि रेफरल अस्पताल जोकीहाट में इन दिनों डाक्टरों की मनमानी के कारण व्यवस्था चरमरा गई है।

0 comments:

Post a Comment