Monday, October 31, 2011

छठ: आसपास चकाचक, सुदूर घाटों की सुधि नहीं


जोगबनी (अररिया) : छठ पर्व को ले प्रशासन द्वारा जहां सड़क किनारे के घाटों को साफ सफाई व प्रकाश से सुसज्जित किया गया है वहीं सड़क किनारे से दूर घाटों को झांकने तक की भी जहमत नही उठाये जाने से छठ व्रतियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
छठ पर्व के अवसर पर भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इंद्रानगर स्थित पोखर तक जाने व साफ सफाई नहीं कराये जाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा छठ व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए छठ स्थल पर साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश है। फिर भी इन्द्रानगर का यह पोखर उपेक्षित देखा गया। इस संबंध में वार्ड वासी शिव कुमार राय, मनोज सिंह, लक्ष्मी पासवान, पवन सिंह, मदन चौधरी व भोला देवनाथ ने कहा कि इस पोखर पर विगत कई वर्षो से लगभग दो हजार छठ श्रद्धालु अपने अराध्य देव सूर्य को अर्ध देने जमा होते है लेकिन यहां न तो रास्ते की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाती है और न ही साफ सफाई। जबकि शिवाजी पथ से यह पोखर महज 1500 वर्ग फीट है। जिससे श्रद्धालुओं को यहां तक आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ठीक इसके विपरीत प्रशासन द्वारा मीरगंज, नेता चौक स्थित पोखर एवं केसले नदी पर जो सड़क किनारे की साफ-सफाई व सारी व्यवस्था पूर्ण करती आई है।

0 comments:

Post a Comment