Wednesday, November 2, 2011

डीएम अंकल, चापाकल में पानी नहीं


अररिया : छठ पर्व को लेकर प्रशासन की व्यवस्था को जहां आम जन की सराहना मिली वहीं, पेय जल की व्यवस्था को ले कर खिंचाई भी हुई। डीएम के निर्देश पर कुल 10 चापाकल लगाए तो गए पर की में से पानी निकलता नजर नहीं आया। एबीसी नहर में पानी की कमी के कारण श्रद्धालु पीने व स्नान आदि के लिए जल की तलाश में भटकते नजर आये। खास कर बच्चों को बेहद दिक्कत हो रही थी।
विदित हो कि ये चापाकल पीएचइडी द्वारा लगाए गए थे और इसके लिए प्रशासन द्वारा छह सौ रुपया प्रति चापाकल की दर से भुगतान की व्यवस्था भी की गई थी। नहर पर किसी चापाकल से पानी नहीं निकल रहा था। वहीं, काली बाजार में गाड़े गये चापाकल में हैंडिल ही नहीं लगाया गया था।

0 comments:

Post a Comment