Wednesday, November 2, 2011

जर्जर स्टेशन रोड का होगा पुनर्निर्माण


अररिया : जिला वासियों को मुख्यालय से अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन तक जाने वाली उबड़ खाबड़ सड़क से निजात मिलने वाली है। इस सड़क के दिन शीघ्र बहुरने वाले हैं। नगर विकास विभाग ने इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस कार्य के लिए 5 करोड़ 19 लाख की राशि आवंटित की गयी है। यह जानकारी नप अध्यक्ष अफसाना परवीन ने दी।
उन्होंने बताया कि अगले माह से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाने की संभावना है। इससे आमजनों में खुशी व्याप्त है।
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि इस रोड के निर्माण को लेकर कोई विभाग जिम्मेवारी नहीं ले रहा था। उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में इस रोड के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। प्रस्ताव पारित होने के बाद रोड के निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर उसे नगर विकास विभाग में भेजा गया। नगर विकास विभाग के अधिकारियों को जब इस रोड की पूरी जानकारी दी गयी तो उन्होंने प्रस्तावित राशि पर अपना मुहर लगाते हुए रोड निर्माण की स्वीकृति दे दी। अध्यक्ष ने बताया कि प्राक्कलन के आधार पर यह रोड डिवाईडर के साथ दो लेन पथ का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि शहर के तमाम छूटे हुए नाले व रोड का निर्माण भी शीघ्र कराया जायेगा।http://arariatimes.blogspot.com/

0 comments:

Post a Comment