Wednesday, November 2, 2011

विभागीय लापरवाही के कारण नवसृजित स्कूल लापता?


बथनाहा (अररिया) : सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत सीमावर्ती फारबिसगंज प्रखंड के बथनाहा ग्राम पंचायत के फेना ग्राम में सरकार एवं विभाग के द्वारा स्वीकृत नियत स्थल में कार्यरत नही रहने के कारण पोषक क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अंधकार में है। मिली जानकारी के अनुसार महादलित, दलित, अल्प संख्यक, पिछड़े वर्ग के ग्रामीण के द्वारा फेना ग्राम में विद्यालय के स्थापना के लिए जन सहयोग से चंदा करते- बारह डी. जमीन का खरीदगी करते, महामहिम राज्यपाल बिहार सरकार के नाम दस्तावेज निबंधित किया गया। विभाग के द्वारा उक्त विद्यालय के लिए तीन अदद शिक्षक, शिक्षिकाओं का पद स्वीकृत किया गया। योजना के तहत पंचायत के द्वारा पंचायत शिक्षकों की नियुक्ति करते नियमित रूप से भुगतान भी किया जा रहा है।
फेना ग्राम के ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं, रामदेव मंडल, दयानंद साह (भाजपा), पूर्व उपमुखिया शोभा देवी, सदानंद साह (भाकपा), योगेन्द्र राम, आमना खातून, वार्ड सदस्या वार्ड नं. 12 आदि ने बताया कि पंचायत के पंचायत सचिव तथा पंचायत प्रतिनिधियों तथा विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारियों के उदासीनता तथा विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण निर्धारित स्थल में विद्यालय के नही चलने के कारण, विभाग के द्वारा विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य नही कराया जा सका है, वहीं तदर्थ विद्यालय समिति का गठन का भी कागजी खानापूर्ति किया गया है।

0 comments:

Post a Comment