अररिया : अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकपा की जिला ईकाई तथा खेत मजदूर यूनियन शाखा अररिया के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। अपने सैकड़ों साथियों के साथ लाल झंडा व बैनर से पटा भीड़ समाहरणालय पहुंचकर सरकार व प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की तरफ से ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन लेकर डीएम एम. सरवणन से मुलाकात की। शिष्टमंडल में भाकपा के जिला सचिव डा. एसआर झा, महासचिव महेश कुमार, मो. दुखाई, चन्द्रानंद मेहता, कृष्ण कुमार सिंह, फुलेन्द्र कु. सिंह, प्रमोद यादव, श्यामदेव राय, गिरानंद, बालगोविंद पासवान आदि शामिल थे। राज्यपाल के नाम 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्राप्त कर डीएम एम. सरवणन ने जिलास्तर पर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। डीएम से वार्ता क्रम में डा. झा ने बताया कि पोखरिया, मदनपुर, भोजपुर, शरणपुर, किस्मत खबासपुर, औराही आदि पंचायतों में मनरेगा मजदूरी का भुगतान नही किया गया है। डीएम ने फौरन पूरे मामले की जांच का निर्देश डीडीसी को दिया।
Wednesday, July 4, 2012
भाकपा व मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन
अररिया : अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकपा की जिला ईकाई तथा खेत मजदूर यूनियन शाखा अररिया के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। अपने सैकड़ों साथियों के साथ लाल झंडा व बैनर से पटा भीड़ समाहरणालय पहुंचकर सरकार व प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की तरफ से ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन लेकर डीएम एम. सरवणन से मुलाकात की। शिष्टमंडल में भाकपा के जिला सचिव डा. एसआर झा, महासचिव महेश कुमार, मो. दुखाई, चन्द्रानंद मेहता, कृष्ण कुमार सिंह, फुलेन्द्र कु. सिंह, प्रमोद यादव, श्यामदेव राय, गिरानंद, बालगोविंद पासवान आदि शामिल थे। राज्यपाल के नाम 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्राप्त कर डीएम एम. सरवणन ने जिलास्तर पर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। डीएम से वार्ता क्रम में डा. झा ने बताया कि पोखरिया, मदनपुर, भोजपुर, शरणपुर, किस्मत खबासपुर, औराही आदि पंचायतों में मनरेगा मजदूरी का भुगतान नही किया गया है। डीएम ने फौरन पूरे मामले की जांच का निर्देश डीडीसी को दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment