Sunday, December 5, 2010

डीएम ने रोका डीडब्ल्यूओ का वेतन

अररिया, संसू: नयी सरकार गठन के पश्चात मिल रहे निर्देशों के आलोक में जिला में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को डीएम कार्यालय में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम के द्वारा इंदिरा आवास, कन्या विवाह योजना, पेंशन योजना, एमएसडीपी योजना, डीजल अनुदान आदि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान डीएम ने अररिया व पलासी बीडीओ को योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण जमकर फटकार लगायी। उन्होंने रानीगंज बीडीओ को प्रखंड मुख्यालय में आवास रखने का आदेश दिया तथा इंदिरा आवास योजना में खराब स्थिति होने के कारण फारबिसगंज बीडीओ के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश डीडीसी को दिया। वहीं छात्रवृति योजनाओं की राशि वितरण नहीं करने के कारण डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी का वेतन रोकने तथा उनसे स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया।
बैठक के दौरान श्री सरवणन ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत तय किये गये लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें तथा प्रतीक्षा सूची में शामिल लाभुकों का आवास योजना स्वीकृत करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस से पूर्व हर हाल में सभी बीडीओ 100 आवास का निर्माण करावे। वहीं पेंशन योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करने, कबीर अत्येष्ठी, पारिवारिक लाभ योजना की राशि बांट कर उपयोगिता भेजने का निर्देश दिया गया। एमएसडीपी योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में 10 दिसंबर तक सारे आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्य आरंभ कर दें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। बैठक में डीडीसी यूके सिंह, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, संजय कुमार, डीपीआरओ कुमार सिद्धार्थ, डीएसओ रविन्द्र राम, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment