Sunday, December 5, 2010

किसानों को पढ़ाया गया उन्नत कृषि का पाठ

अररिया, निज प्रतिनिधि: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार चार पंचायतों में शनिवार को किसान पाठशाला प्रारंभ की गयी। इन पंचायतों में बोची, पोखरिया, बटुरबाड़ी तथा के. खबासपुर शामिल हैं।
गेहूं फसल आधारित इन किसान पाठशालाओं में किसानों को बेहतर खेती के गुर सिखाये गये। मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह, परामर्शी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कुमारी रजनी के अलावा पाठशाला संचालक जुबेर आलम, अब्दुल कुद्दुस, असलम व बहादुर सिंह के साथ ही प्रशिक्षु किसान मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment