अररिया, निसं: अररिया प्रखंड अंतर्गत बनगामा पंचायत के आधा दर्जन से अधिक लाभुकों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आवास की राशि मामले में दलाली करने का आरोप लगाया है। शनिवार को इन लाभुकों ने मुखिया के सहयोग से नगर थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
नगर थाना पुलिस के समक्ष लाभुकों में बिन्देश्वरी यादव, पंचानंद यादव, सदानंद यादव, कारेलाल यादव आदि ने बताया कि वे लोग अररिया स्थित सेन्ट्रल बैंक राशि का भुगतान लेने आये थे। लेकिन गांव के दलाल तीर्थानंद साह, मो.फकरु एवं मो. अलाउद्दीन उन्हें जल्द भुगतान का सब्जबाग दिखाने लगे। लेकिन उन्होंने तवज्जो नहीं दी। लेकिन जब उन्होंने अपने पासबुक बैंक काउंटर पर रखा तो दलाल वहां से पासबुक ही लेकर चला गया। इस दौरान बैंक कर्मी समेत वे लोग भी अपने पासबुक के लिए परेशान हो गये। दलाल ने दो घंटा बाद पासबुक लाकर दिया। लाभुकों ने बताया कि घटना के बाद इन सब बातों की जानकारी पंचायत के मुखिया अब्दुल मतीन को दे दी गयी।
वहीं मुखिया श्री मतीन ने बताया कि उनके पंचायत में कई दलाल सक्रिय हैं और बदनामी उन्हें झेलनी पड़ती है।
0 comments:
Post a Comment