Monday, December 6, 2010

ग‌र्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका सम्मानित

अररिया, संवाद सहयोगी: मुख्यालय स्थित ग‌र्ल्स हाईस्कूल अररिया को जिले में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए वहां की प्रधानाध्यापिका सम्मानित की गयी हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनवरी खातून को इसके लिए प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र की जयंती पर गत तीन दिसंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री पीके शाही के हाथों पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग‌र्ल्स हाईस्कूल अररिया से वर्ष 2010 के माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में 84 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। यह परिणाम जिले में सबसे बेहतर है। 2006 में भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनवरी खातून को सम्मानित किया जा चुका है।
पटना में पिछले तीन दिसंबर को आयोजित सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा सचिव आरके खंडेलवाल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सचिव डा. प्रो. एके पाठक भी मौजूद थे। अनवरी खातून को सम्मान मिलने पर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है तथा उन्हें बधाई दी है। उन्हें बधाई देने वालों में डा. नवल किशोर दास, प्रो. वासुकी नाथ झा, प्रो. अब्दुल रउफ, डा. फरहत आरा, प्रो. रकीब अहमद, प्रो. शम्स जावेद, मो. नेमतुल्लाह, कैसर इसलाम, कमर मसूद, प्रो. अफजाल सिद्दीकी, सदरे आलम अधिवक्ता, अब्दुल सलाम, अकील अहमद आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment