Monday, December 6, 2010

मारपीट को लेकर गिरफ्तारी, विरोध में सड़क जाम

रानीगंज(अररिया),जाप्र: रानीगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में भू-विवाद को लेकर रविवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं आगजनी की घटना को लेकर पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्षों के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिससे आक्रोशित एक पक्ष के समर्थक ग्रामीणों ने सोमवार को अररिया-फारबिसगंज सड़क को जाम कर दिया। इस वजह से घंटों उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा। सूचना पाकर पहुंचे रानीगंज पुलिस निरीक्षक ललन पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। सड़क जाम में फंसे लोग 11 बजे के बाद ही अपने गंतव्य की ओर जा सके।
जानकारी अनुसार डुमरिया गांव के सज्जाद एवं वासील के बीच भूमि पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था। प्राथमिकी के अनुसार सज्जाद ने जो जमीन वासील की बहन से खरीदी थी वह वासील के कब्जे में है। वासील व उनकी बहन दोनों का कहना है कि मो. सज्जाद ने फर्जी रूप से जमीन रजिस्ट्री करायी है। जो मामला न्यायालय में चल रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा और रविवार की शाम मारपीट हो गयी जिससे दोनों ओर के एक दर्जन लोग घायल हो गये। उसी बीच दोनों पक्षों के बीच हुई अगलगी की घटना में वासील का पुस्तैनी घर जल गया। जिसमें रखा अनाज एवं अन्य घरेलू सामान भी जल गया। उधर सज्जाद की गाय का गोहाल भी पूर्ण रूप से जलकर राख हो गया। इस घटना के बाबत पहुंची पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है। प्रथम 252/10 मो. सज्जाद के द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी के बाद पुलिस ने नरूल, नौशाद, रूस्तम, जहांगीर एवं वासील सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी की। वहीं कांड संख्या 253/10 में मो. वासील के द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी के तहत छह लोग सज्जाद उर्फ बबलू, रज्जाक, मेजाहिद, जैनुददीन एवं इसराइल को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तारी के बाद विकलांग मो. वासील के समर्थक ग्रामीण सड़क पर उतर आये तथा रानीगंज फारबिसगंज मार्ग को सुबह से ही जाम कर दिया। पुलिस निरीक्षक ललन पांडे, थानाध्यक्ष अरूण सिंह, बाल्मिकी सिंह सहित सैफ जवानों ने पहुंच कर लोगो को समझा बुझाकर शांत कर सड़क जाम हटाया। पुलिस ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम करने की दृष्टि से दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

0 comments:

Post a Comment