बथनाहा(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती बसमतिया बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने को लेकर गहरा आक्रोश है। विद्युत प्रमंडल कार्यालय वीरपुर के कर्मियों एवं अधिकारियों के कार्यकलाप से क्षुब्ध विद्युत उपभोक्ताओं ने आगामी 06 जुलाई से आमरण अनशन का निर्णय लिया है।
इस बाबत बसमतिया के मुखिया एवं विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति के मदन मोहन गुप्ता ने बताया कि इसकी आधिकारिक सूचना बसमतिया ओपी अध्यक्ष, नरपतगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, फारबिसगंज के एसडीओ सहित डीएम अररिया एवं मुख्यमंत्री को भेजा गया है। श्री गुप्ता ने बताया कि यह आमरण अनशन बसमतिया के विद्युत उपभोक्ता तब तक करेंगे जब तक कि विद्युत की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है।
गौरतलब है कि विगत 21 जून को बसमतिया के विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर एक दिवसीय बाजार बंद एवं हड़ताल की थी। प्रशासन के आश्वासन के बावजूद विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं होने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश है। वहीं विद्युत ट्रांसफार्मर में घालमेल करने एवं विद्युत उपभोक्ताओं से 'पूजा' करवाने को लेकर विद्युत प्रमंडल वीरपुर के सहायक अभियंता नवीन कुमार तथा कनीय अभियंता जावेद अशरफ एवं उनके कथित एजेंट मो. नाजो के खिलाफ विद्युत उपभोक्ताओं ने बसमतिया ओपी में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी है।
0 comments:
Post a Comment