जोगबनी (अररिया) : बिहार एड्स नियंत्रण समिति पटना के मोबाइल टीम द्वारा जांच कार्यक्रम के तहत सोमवार व मंगलवार को जोगबनी के विभिन्न स्थलों पर शिविर लगाकर एचआईवी एड्स का जांच किया जिसमें टीम को प्रथम दृष्टया एक महिला में एचआईबी एड्स के लक्षण पाये गये हैं। हालांकि टीम ने इसकी गोपनीयता बरतते हुए और दो जांचोंपरांत पुष्टि की बात कही है।
जानकारी के अनुसार बिहार एड्स समिति ने अररिया जिले में विगत एक सप्ताह से आईसीटीसी मोबाइल बस के जरिये जांच कार्यक्रम चला रखा है। इसी के तहत इस मोबाइल टीम द्वारा जोगबनी के रेड लाइट, बस पड़ाव व स्टेशनों में लोगों के एचआईवी एड्स की जांच किया जा रहा है। जिसमें जांच के दौरान प्रथम दृष्टा में एक महिला में ये लक्षण पाये गये हैं। इस संबंध में अररिया स्वास्थ्य विभाग के अखिलेश कुमार ने बताया कि बिहार एड्स नियंत्रण समिति पटना से एक मोबाइल टीम निकली है जो बस में सारे जांच संयंत्रों के साथ एक कांसलर व एक प्रयोगी रहता है। यह टीम जिले विभिन्न स्थलों जैसे 28-29 जून फारबिसगंज मेला स्थित रेड लाइट, 30 जून खबासपुर, 2, 3 जुलाई को जोगबनी एवं 4 जुलाई को अररिया में बस पड़ाव में जांच करेगा। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स के पुष्टि हेतु तीन जांच किये जाते हैं। जब तीनों जांच में ये लक्षण पाये जायेंगे तब इसकी पुष्टि की जाती है। वैसे रोगी को कटिहार मेडिकल कालेज के एआइटी में जांच हेतु भेजा जाता है।
0 comments:
Post a Comment